लॉकडाउन डांस / जान्हवी कपूर को आई अपनी डांस क्लास की याद, एश्वर्या राय के गाने पर डांस करते हुए शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वालीं जान्हवी कपूर एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। लॉकडाउन के बीच अपनी डांस क्लास को जान्हवी बेहद याद कर रही हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी क्लास का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें जान्हवी एश्वर्या राय के गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं।


हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके डांस क्लास का है जहां वो रोजाना जाती हैं। इस वीडियो में उन्होंने एश्वर्या राय पर फिल्माए हुए 'उमराव जान' फिल्म के 'सलाम' गाने पर क्लासिलकल डांस कर रही हैं। इस वीडियो के साथ जान्हवी लिखती हैं,  'क्लासरूम को मिस कर रही हूं, मगर क्लासरूम तो कहीं भी कभी भी हो सकती है ना'।


फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं जान्हवी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। पहली फिल्म में ही 'झिंगाट' गाने से उन्होंने अपने बेहतरीन डांस की छाप छोड़ दी थी। इसके अलावा भी जान्हवी लगातार सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Popular posts
मप्र / भाजपा का आरोप- आदिवासियों को ईसाई बनाना चाहते हैं सीएम; कमलनाथ बोले- संघ को जहर नहीं घाेलने देंगे
क्रिकेट / ब्रायन लारा बोले- काश केएल राहुल जैसी तकनीक मेरे पास होती, पता नहीं उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया
जलियांवाला बाग कांड के 101 साल / 10 साल रिलीज को तरसी गुलजार की लिखी 'जलियांवाला बाग', पहले बजट ज्यादा हुआ फिर विनोद खन्ना इंडस्ट्री छोड़ गए
भाजपा को क्या मिलेगा? / सिंधिया राज्यसभा जा रहे, मगर मध्य प्रदेश में सक्रिय रहेंगे; भाजपा युवा चेहरे-स्टार कैंपेनर के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकती है