धर्मशाला / भारत-द.अफ्रीका वनडे में बारिश के कारण देरी, 20-20 ओवर का मैच कराने के लिए भी 6.30 बजे आखिरी समय

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। धर्मशाला में होने वाले मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा 6.30 बजे तक की है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण मैच रद्द होने की आशंका है। फिलहाल, पिच और मैदान को कवर किया गया है।


यदि मैच शुरू होता है तो चोट के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के 8 महीने बाद पंड्या मैदान पर लौटेंगे। इस सीरीज से पहले उन्होंने डी.वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 4 दिन के भीतर 2 शतक लगाकर खुद को साबित किया है। वहीं, धवन 2 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जबकि भुवनेश्वर कुमार 4 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे।


दक्षिण अफ्रीका टीम 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है


दक्षिण अफ्रीका की टीम नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है। इससे पहले, अक्टूबर 2015 में अफ्रीकी टीम ने भारत को अपने घर में 3-2 से हराया था। कोरोनावायरस के चलते दोनों टीमों के बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।


यात्रा प्रतिबंध का बहुत बड़ा असर


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने कहा, ‘‘मैच पर कोरोनावायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों का बहुत असर पड़ा है। हमें मैच में करीब 1000 से ज्यादा विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। इस सीरीज के लिए द.अफ्रीका से कोई पत्रकार तक नहीं आया है। कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए एचपीसीए ने स्टेडियम के अंदर और बाहर होर्डिंग्स लगाए हैं।’’



हेड-टू-हेड
भारत और द.अफ्रीका के बीच अब तक 84 वनडे खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35 तो मेहमान टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। इस लिहाज से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट करीब 42% है। भारत में यह दोनों टीमें 51 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार झेलनी पड़ी। घर में भारत का सक्सेस रेट 53% रहा है।


दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।


दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।



Popular posts
मप्र / भाजपा का आरोप- आदिवासियों को ईसाई बनाना चाहते हैं सीएम; कमलनाथ बोले- संघ को जहर नहीं घाेलने देंगे
लॉकडाउन डांस / जान्हवी कपूर को आई अपनी डांस क्लास की याद, एश्वर्या राय के गाने पर डांस करते हुए शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
क्रिकेट / ब्रायन लारा बोले- काश केएल राहुल जैसी तकनीक मेरे पास होती, पता नहीं उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया
जलियांवाला बाग कांड के 101 साल / 10 साल रिलीज को तरसी गुलजार की लिखी 'जलियांवाला बाग', पहले बजट ज्यादा हुआ फिर विनोद खन्ना इंडस्ट्री छोड़ गए
भाजपा को क्या मिलेगा? / सिंधिया राज्यसभा जा रहे, मगर मध्य प्रदेश में सक्रिय रहेंगे; भाजपा युवा चेहरे-स्टार कैंपेनर के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकती है